हिमाचलः भागवत कथा सुनने से मिलता है सभी पापों से छुटकाराः आचार्य रवि शर्मा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भागवत कथा सुनने से अलौकिक लाभ मिलते है। इस बारे में कल नूरपुर विधानसभा के गांव कोपड़ा में आयोजित भागवत कथा के दौरान वृंदावन से आए आचार्य रवि शर्मा ने कहा कि एक बार जब ऋषि नारद तीन लोकों का भ्रमण करते हुए वृंदावन पहुंचे तो वहां उनका सामना एक स्त्री से हुआ।

इस महिला ने अपना परिचय भक्ति के रूप में तथा अपने दो पुत्रों का परिचय ज्ञान बगैरा के रूप में दिया तथा स्त्री ने इन दोनों पुत्रों की निष्क्रियता पर दुःख व्यक्त किया। इन दोनों बेटों की सक्रियता के लिए इसका समाधान नारद मुनि से पूछा। ऋषि नारद ने भागवत कथा के माध्यम से इसका समाधान बताते हुए कहा कि पवित्र नगरी हरिद्वार में भागवत कथा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढेंः  हिमाचलः धर्मशाला में पहले टिकट, बाद में होटलों के कमरे हुए महंगे

इस प्रकार स्त्री की भक्ति को एक समाधान की प्राप्ती नारद मुनि के मार्ग दर्शन से मिली। कलियुग में भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत कलियुग में मुक्ती का एक बडा साधन है, जिसको सुनने से सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है। कलियुग में यह भगवान की परम भक्ति है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।