हिमाचलः न हमें निजी व सरकारी मदद चाहिए, न ग्रांट, हमें सिर्फ सड़क चाहिएः गांववासी

हिमाचलः न हमें निजी व सरकारी मदद चाहिए, न ग्रांट, हमें सिर्फ सड़क चाहिएः गांववासी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर विधानसभा की दुर्गम पंचायत हाथीधार के बनाल गांव के लोगों का उस समय खुशी का ठिकाना न रहा जब नूरपुर के भाजपा विधायक रणवीर सिंह उनके गांव पहुंचे। निक्का उक्त गांव तक पहुंचने के लिए वाया चंबा-पातका के रास्ते से पहुंचे।

निक्का ने बताया कि उनको यह बात सुनकर हैरत हुई कि गांववासियों ने बताया कि वह पहले विधायक है जो उनके गांव पहुंचे है। गांववासियों ने निक्का को अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा मुख्य समस्या सड़क की बताई। उन्होंने विधायक से गुहार लगाते हुए कहा कि बनाल गांव में लोगों की हजारों एकड़ भूमि है।

यह भी पढेंः हिमाचलः भागवत कथा सुनने से मिलता है सभी पापों से छुटकाराः आचार्य रवि शर्मा

लेकिन सड़क न होने के कारण लोग अपनी भूमि खेत छोड़कर अन्य क्षेत्रों में पलायन करने को मजबूर है। गांव के कई लोग दूसरे क्षेत्रों में बस गए है। गांववासियों ने विधायक को अवगत कराया कि उनके गांव के साथ चंबा का भटियात विधानसभा क्षेत्र लगता है तथा उक्त क्षेत्र से मलाणा गांव तक सड़क का काम शुरू हो चुका है जबकि नूरपुर तथा चंबा के बॉर्डर पर होने के कारण उनके गांव तक सड़क नहीं पहुंची।

गांववासियों ने विधायक रणवीर सिंह निक्का से गुहार लगाई की न तो उन्हें कोई सरकारी ग्रांट चाहिए और न ही कोई निजी सरकारी सहायता। गांववासियों को सिर्फ और सिर्फ सड़क चाहिए ताकि लोग अपनी जमीनों व खेतों में रह सके। निक्का ने गांववासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सड़क की मुख्य मांग को सरकार तक पहुंचाएगें व सड़क बनाएगें।

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान वह उक्त गांव पहुंच नहीं सके थे लेकिन गांववासियों से वायदा किया था कि विधायक बनने के बाद बनाल गांवों के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जरूर आएंगे। निक्का ने कहा कि उन्होंने अपना पहला वायदा निभाया है तथा सड़क का वायदा भी जरूर निभाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।