हिमाचलः बरसात के पानी से होने वाली बिमारियों के बारे में लोगों को करें जागरूकः सीएमओ

हिमाचलः बरसात के पानी से होने वाली बिमारियों के बारे में लोगों को करें जागरूकः सीएमओ

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
स्वास्थय विभाग हमीरपुर की मासिक बैठक सीएमओ कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में सभी खंड चिकित्सकों सहित जिला के विशेषज्ञ डाक्टरों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ हमीरपुर आरके अग्निहोत्री ने की। बैठक के दौरान बरसात के कारण लोगों के स्वास्थय में आ रही परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई और इनसे निपटने के लिए उचित कदम उठाने के आदेश सभी खंड अधिकारियों को दिए गए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बड़े हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोहः आदित्य नेगी


बैठक के दौरान सीएमओ हमीरपुर ने कहा कि बरसात में पानी खराब होने से लोगों में उल्टी, दस्त, पीलिया, मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियां फैलती है। इसके बचाब के लिए स्वास्थय विभाग की टीम क्षेत्र में पानी की सैंपल को बढ़ाये और लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह स्वंय गांवों व स्कूलों में जाकर लोगों व बच्चों को जागरूक करें और उन्हें उबला हुआ पानी पीने की सलाह दें।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।