हिमाचलः मनोहर हत्याकांड पर मंडी भाजपा ने किया जोरदार प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और चंबा प्रशासन के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी,

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चंबा के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड से भड़की आग अब मंडी भी पहुंच गई है। शनिवार को मंडी जिला मुख्यालय में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और चंबा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद भाजपा ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर इस मामले की एनआईए से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने कहा कि चंबा जिला के सलूणी में एक दलित हिंदू की निर्मम हत्या की गई है।

इस प्रकार की घटना पहली बार देव भूमि हिमाचल प्रदेश में घटित हुई है। इस कटर से जहां देवभूमि शर्मसार हुई है वही वर्तमान की कांग्रेस सरकार पर भी सवालिया निशान खड़े करती है। उन्होंने कहा कि मामले की एनआईए से जांच को लेकर भाजपा द्वारा उपायुक्त मंडी के माध्यम से ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं जिससे आरोपियों के संदिग्ध कार्यकलाप जगजाहिर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः झील में डूबी 6 साल की लड़की, मौत

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रोका जाना भी इस पूरे घटनाक्रम पर संदेह पैदा करता है। प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने से रोकने के कारण पूरे घटनाक्रम पर सवालिया निशान खड़ा करता है। इसमें सरकार की संदिग्धता स्पष्ट दिखाई दे रही है। पायल वैद्य ने कहा कि प्रदेश सरकार मामले में जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा प्रदेश के लोगों को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

इस मौके जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन ठाकुर, नगर निगम उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, भाजपा नेता गुरदेव शर्मा, मंडलाध्यक्ष बल्ह राजेंद्र राणा, द्रंग मंडल अध्यक्ष दलीप,जिला महामंत्री प्रियंता शर्मा, कुलदीप ठाकुर, चेतराम, मंडलाध्यक्ष सदर मनीष कपूर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।