हिमाचलः राज्यपाल ने किया कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा परिसर का दौरा

हिमाचलः राज्यपाल ने किया कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा परिसर का दौरा

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukal) ने आज कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अग्रवर्ती बहुआयामी पशु चिकित्सा परिसर का दौरा किया। उन्होंने रेडियोग्राफी यूनिट, अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट सहित अन्य इकाइयों में जाकर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर, उन्होंने पशुधन प्रबंधन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्मार्ट सिटी मिशन को एक साल का विस्तार, पूरे होंगे अधर में लटके प्रोजेक्ट

इससे पूर्व, राज्यपाल ने औषधीय जड़ी-बूटी उद्यान में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. के. चौधरी ने राज्यपाल को संस्थान से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।