8वीं कक्षा के छात्र रोहित का NMMS की परीक्षा में चयन, रोशन किया प्रदेश का नाम

संजीव कुमार। गोहर

उपमंडल गोहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्यांज में आठवीं कक्षा के छात्र रोहित ने मार्च 2022 में राष्टीय आय–सह मेधा छात्रवृत्ति (NMMS) की परीक्षा में चयनित होकर स्यांज स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि से अब रोहित को आगामी 4 बर्षो के लिए प्रतिवर्ष 12000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्यांज के प्रधानाचार्य यशपाल व अन्य अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर रोहित को बधाई दी है।