हिमाचलः धूमधाम से मनाया जाएगा मां ज्वाला का प्रकटोत्सव

Himachal: Manifestation of Mother Jwala will be celebrated with pomp
हिमाचलः धूमधाम से मनाया जाएगा मां ज्वाला का प्रकटोत्सव

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर (Jwalamukhi Temple) में आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मां ज्वाला ‘प्रकटोत्सव’ आज रात को मनाया जा रहा है। मान्यता है कि मां ज्वाला इसी दिन इस स्थान पर ज्योति के रूप में प्रकट हुई थीं।

‘प्रकटोत्सव’ के दौरान मंदिर पुजारी वर्ग द्वारा 27 जून मंगलवार को विशाल भंडारे का भी आयोजन मन्दिर लंगर भवन हॉल में किया जा रहा है। आज ही के दिन नौ दिन तक चले गुप्त नवरात्र का महायज्ञ कन्या पूजन के साथ समाप्त हो जाएगा। इस आयोजन को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रहती है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा ताइक्वांडो में रहा ओवरआल विजेता


मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं को मां के दर्शनों के लिए परिक्रमा मार्ग से भेजा जाएगा। पुजारी व पूर्व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मां ज्वाला का ‘प्रकटोत्सव’ धूमधाम से मनाया जा रहा है।

मन्दिर प्रशासन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को गुप्त नवरात्रि के समापन पर पूर्णाहुति डाली जाएगी व भन्डारे का आयोजन किया जाएगा।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।