हिमाचलः मनोहर हत्याकांड पर बोले मंत्री जगत नेगी- लोग कानून हाथ में न लें

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में 21 वर्षीय युवक की हत्या का मामला राज्य में ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। जहां विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है तो वहीं प्रदेश सरकार लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है। प्रदेश सरकार में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी जिला चंबा का दौरे से वापस लौटे और मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, साथ ही लोगों से कानून हाथ में ना लेने की भी अपील की।

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हत्याकांड पर दुख जताते हुए कहा कि वे चंबा थे लोगों से मिले और इस बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसी के साथ जगत नेगी ने आरोपियों के घर जलाए जाने को लेकर अफसोस जताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कोई भी व्यक्ति राजनीतिक पार्टी का हो लेकिन भीड़ में स्थान पर जाना और कानून को हाथ में लेकर दोषियों का घर जला देना दुखद है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य आरोपी के लगभग 100 बीघा जमीन कब्जा करने की बात कह चुके हैं इस प्रतिक्रिया देते हुए बागवानी मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा है तो इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी इसको लेकर उन्होंने डीसी चंबा को भी आदेश देने की बात कही। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में हुए मनोहर हत्याकांड मामले में विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश तलख हो गई है। विश्व हिंदू परिषद ने मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट और एनआईए से करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चार दिवसीय अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का हर्षाेल्लास के साथ हुआ समापन

शुक्रवार को मंडी में मीडिया से बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेख राज राणा ने कहा कि चंबा में दलित हिंदू युवक की हत्या कर उसके शरीर के 8 टुकड़े करना देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करना है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 97 प्रतिशत हिंदू विचारधारा को हराने का बयान दिया गया था। इसके उपरांत इस तरह के लोगों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। लेख राज राणा ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है मनोहर हत्याकांड मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को मृत्युदंड दिलवाया जाए।

उन्होंने कहा की न्याय में देरी होने से अपराधियों के बच निकलने को संभावना अधिक रहती है। जिन आरोपियों द्वारा मनोहर की हत्या की गई है उन लोगों के जम्मू कश्मीर सहित देश में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों लोगों के साथ साठ-गांठ है। लेखराज राणा ने कहा कि अगर चंबा प्रशासन इस मामले को लेकर पहले सतर्क होता तो इस तरह की वारदात सामने नहीं आती। उन्होंने कहा कि और जल्द ही इस मामले को लेकर उचित बारे कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।