विश्व हिंदू परिषद ने फूंका शी-जिनपिंग का पुतला

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने वीरवार को सुंदरनगर के सिनेमा चौक पर चीन के राष्ट्रीय शी जिनपिंग का पुतला दहन किया।वहीं विहिप के साथ सुकेत व्यापार मंडल और आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकताओं ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को भी श्रधांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया। इसके उपरांत विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के माध्यम से प्रदेश सरकार से चीन निर्मित किसी भी प्रकार के सामान के उपयोग को बंद करने का ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा ने व्यापार मंडल सुंदरनगर से भी चीनी सामान को नहीं बेचने का भी आग्रह किया और जागरूकता फैलाने की अपील की। विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि भारतीय सेना ने गलवान में चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र के साथ खड़े होने के लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए सभी को चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करना होगा और स्वदेशी सामान अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर केवल स्वदेशी ही अपनाएं। लेखराज राणा ने कहा कि अभी हाल ही में रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है।

इस दिन बहनें अपने भाईयों के लिए चीन निर्मित राखियों का उपयोग न करते हुए भारत में बने रक्षा सूत्र का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि चीन निर्मित हर छोटी से बड़ी वस्तु का बहिष्कार कर चीन की जीडीपी की कमर तोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि दिवाली पर चीन निर्मित लाइटें और सजावट का उपयोग नहीं करना है। इससे चीन घुटनों के बल आ जाएगा। इससेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां सफल हो गई है। राणा ने कहा कि अगर किसी वस्तु का निर्माण अगर भारत में नहीं हो रहा है तो किसी मित्र देश में निर्मित का सामान खरीदें।