हिमाचल: शिमला टैक्सी यूनियन विवाद पर बोले मंत्री विक्रमादित्य बर्दाश्त नहीं होगा क्षेत्रवाद

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में पिछले दिनों टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद अब सियासी रंग ले चुका है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान के बाद लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस विवाद को जल्द सुलझाने की बात कही।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि राजधानी शिमला में पिछले दिनों टैक्सी ऑपरेटरों के बीच विवाद हुआ था लेकिन इसे क्षेत्रवाद का रंग देने की कोशिश की जा रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूहक ने मनाया योग दिवस

शिमला में सभी क्षेत्रों के लोग रहते हैं और कांग्रेस की सरकार के लिए चाहे वह कांगड़ा सिरमौर, भरमौर और किन्नौर के लोग हैं सभी क्षेत्र एक सम्मान है और प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी क्षेत्रों को मजबूती प्रदान की जाए और रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।

शिमला में जो टैक्सी विवाद चल रहा है उसे सुलझाने के लिए एसपी शिमला और डीसी को निर्देश दिए हैं और वह जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश के हर वर्ग जाति के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।