हिमाचलः वर्षाे से लंबित पड़ी हुई मांग को विधायक नीरज नय्यर ने किया पूरा

हिमाचलः वर्षाे से लंबित पड़ी हुई मांग को विधायक नीरज नय्यर ने किया पूरा

उज्जवल हिमाचल। चंबा
वर्षाे से लंबित पड़ी चंबा से बोगा, दल्गन, राजेरा के हजारों ग्रामीण लोगों को आखिरकार उनकी बस की मांग को चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने पूरा कर ही दिया। बताते चलें कि इन पंचायतों में रहने वाले हजारों ग्रामीण लोगों की बस एक ही मांग थी कि उनके क्षेत्र के लिए एक सरकारी बस चलाई जाए जिसको कि आज चंबा के विधायक नीरज नय्यर ने हरी झंडी दिखाकर लोगों की सुविधा के लिए रवाना कर दिया।
इस मौके पर चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने जहां स्थानीय ग्रामीण लोगों का धन्यवाद किया। वहीं वर्षाे से लंबित पड़ी चंबा से बोगा, दल्गन, राजेरा के हजारों ग्रामीण लोगों की बस की मांग को पूरा करते हुए उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाने के बाद खुद भी लोगों के साथ बैठकर इस नए रूट की बस में सवार होकर इसको रवाना किया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः आखिरकार खत्म हुआ कृष्ण लाल के परिवार का इंतजार, 11 जुलाई से था लापता


उन्होंने कहा कि अभी हमारी सरकार को बने हुए कुछ ही अरसा हुआ है और हम लोग चाहते है कि चाहे कोई भी काम हो क्रम अनुसार ही सभी कामों को किया जाए। उन्होंने कहा कि हमने 10 करोड़ की लागत से बनने वाले मैनियोर्टी इंडोर स्टेडियम के कागजातों को बनने के लिए दे दिए है और इसके साथ एक इंडो स्टेडियम पुलिस ग्राउंड में भी बनेगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों का साथ रहा तो हमारी सरकार अपने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान चंबा से जनता को बहुत सारी योजनाओं से लाभान्वित करेगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।