हिमाचलः नूरपुर में आधुनिक इलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हुआ शुभारम्भ

Himachal: Modern Intelligent Traffic Management System inaugurated in Noorpur
हिमाचलः नूरपुर में आधुनिक इलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हुआ शुभारम्भ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के नूरपुर में जिला पुलिस ने आज से राजा का तालाब में आधुनिक इलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) का शुभारम्भ हो गया है। अब यातायात के नियमों का पालन न करने वाले जैसे बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट व ट्रिपल करने पर मोटर वाहन व गाडी चलाते समय नशे का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अधिनियम के तहत ऑटोमैटिक चालान होंगे।

यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुुए कहा कि बढ़ती दुर्घटनाओं से लेकर नूरपुर जिला इस आधुनिक सिस्टम से जुड गया है। इसलिए पुलिस ने सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है। इसमें दोपहिया व हल्के वाहनों की गति सीमा 55 किलोमीटर प्रति घण्टा और बड़े वाहनों की गति 40 किलोमीटर प्रति घण्टा निर्धारित की है।

यह भी पढ़ेंः बेलगाम वाहन चालकों के खिलाफ सड़कों पर उतरा सुंदरनगर प्रशासन और पुलिस

एसपी जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर में यातायात व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए राजा का तालाब में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया है जिसका ट्रायल शुरू हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है  यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसका चालान उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा जिसका भुगतान करना होगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।