हिमाचलः पुलिस ने हरियाणा के 2 व्यक्तियों से पकड़ी चरस

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

चंडीगढ-मनाली एनएच पर बिलासपुर पुलिस ने हरियाणा प्रांत के 2 निवासियों से निरीक्षण के दौरान 2 किलो 160 ग्राम चरस पकड़ी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार स्वयं गंभीरता से कर रहे हैं। इस संदर्भ में एसपी बिलासपुर डॉक्टर कार्तिकेय ने की भी पुष्टि की। एसपी बिलासपुर डॉ. कार्तिकेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर पुलिस ने आज एनएच चंडीगढ मनाली पर स्थित नौणी चौक के पास दो व्यक्तियों से 2.160 ग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। मामले की डीएसपी राज कुमार स्वयं गंभीरता से जांच पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर सदर पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में एनएच चंडीगढ मनाली पर स्थित नौणी चौक के पास नाकाबंदी कर रही थी। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार नंबर एचआर 11एल 0234 को रोका व शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नूरपुर में आधुनिक इलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हुआ शुभारम्भ

इस कार में दो व्यक्ति जितेंद्र कुमार निवासी रूखी डाकघर गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा व विकास निवासी कनसला जिला रोहतक सवार थे। पुलिस टीम ने इन दोंनों से इस दौरान 2.160 ग्राम चरस बरामद की। अब पुलिस टीम इन दोनों आरोपियों से कडी पूछताछ कर पूछेगी कि चरस की इतनी बडी खेप कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस व एसआईयू स्टाफ द्धारा गत सप्ताह भी जिले के अलग अलग स्थानों पर काफी मात्रा में चिटटा व चरस बरामद की थी। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।