हिमाचलः मानसून ने दिए 800 करोड़ के जख्म, 302 लोगों की गई जान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने तबाही मचाई हुई है। इस मॉनसून में अबतक 302 लोगों की जान चली गई है जबकि 11 लोग अभी भी लापता है। इस दौरान 578 पशुओं की भारी बारिश के कारण जान चली गई है जबकि 700 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। अभी तक करीब 800 करोड़ का नुकसान प्रदेश में संपति का भारी बारिश के कारण हो चुका है।

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से अपने घर पंहुचा नवीन, परिवार हुआ भावुक

यह भी पढ़ेः सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढ़ेर

राजस्व विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार शर्मा ने बताया कि इस मॉनसून में भारी बारिश के कारण राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा है हालांकि इस बार मौसम विभाग ने मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान लगाया था लेकिन कुछ स्थानों पर सामान्य से ज्यादा बारिश हुई जिसके कारण लोगों की जान के साथ आर्थिक नुकसान भी हुआ है। 15 सितंबर तक मॉनसून चलेगी उसके बाद पूरे नुकसान आंकलन कर रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को मुवावजे के लिए भेजा जाएगा।