आठवें दिन पहुंची पीस मील कर्मियों की टूल डाउन हड़ताल

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर एचआरटीसी के पठानकोट डिपो में कार्यरत पीस मील कर्मचारियों ने आज एचआरटीसी पठानकोट के डिपुओं पठानकोट में अपनी मांगों को लेकर मंगलवार आठवें दिन भी टूल डाउन हड़ताल जारी रखकर सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया। एचआरटीसी के पठानकोट डिपो के पीस मील कर्मचारी अध्यक्ष सौरभ खन्ना, रामगढ़िया, सुनील, राजिंद्र, विवेक शर्मा, कमल सिंह, राजेंद्र पठानिया, परमजीत, गौरव सिंह, मनोज, रवि, रजत व पंकज आदि ने बताया कि वह कई वर्षों से निगम में अपनी सेवाएं बतौर पीस मील वर्कर के रूप में दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारी भीड़ और अफरा-तफरी काे देखते हुए काबुल हवाई अड्डा बंद

वर्ष 2017 से पहले इस पालिसी के अधीन लगभग 417 कर्मचारी काग्रेस सरकार मे अनुबंध में आए और 2020 बर्ष में भाजपा शासन मे नियमित हुए। उन्होंने कहा कि अभी तक 930 मुलाजिमों को अनुबंध पर नहीं लिया गया है। भाजपा की सरकार में, जबकि कांग्रेस शासन में पीस मील वर्करों को पक्का करने हेतु अनुबंध की नीति बनाई गई थी, जबकि भाजपा की सरकार की पॉलिसी के अनुसार इन वर्करों को पक्का करने के लिए पांच वर्ष आईटीआई वालों को व छह वर्ष नॉन आईटीआई वालों की नीति तैयार की गई थी, लेकिन टाल-मटोल व लारे लीपापोती की राजनीति से अभी तक आश्वासन ही मिले हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों है। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में निगम की बसों का सारा कार्य हमारे हवाले होता है और हम निष्ठा से कार्य करते हैं और निगम के आलाधिकारी भी मानते हैं कि हम निगम की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अनुबंध पर लेने व नियमित करने बारे सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिस कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गौर करें। अन्यथा उनका आंदोलन और तेज होगा, जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन व सरकार की होगी।