हिमाचलः कांगड़ा जिला में चार दिन चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में कोविड टीकाकरण के लिए चार दिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्या उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन से न छुटे। जिला कांगड़ा में अभी तक 11 लाख 17 हजार 79 लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक डोज दी जा चुकी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने दी। उन्होंने कि हमारा लक्ष्य जिला के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना की डोज के देना और इस लक्ष्य के बिल्कुल करीब हैं। उन्होंने बताया गर्भवती व धातरी महिला के लिए भी वैक्सीन सुरक्षित है। अगर किसी के संपर्क में कोई भी पात्र व्यक्ति है, जिसने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई हो तो उसे तुरंत वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि सभी सुरक्षित हो सकें। इस महामारी से बचने के लिए कोविड-19 टीकाकरण बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से अपने घर पहुंचा नवीन, परिवार हुआ भावुक

यह भी पढ़ेः सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढे़र

उन्होंने बताया कांगड़ा जिला में सोमवार को 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 9320 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके लिए जिला में 143 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने कहा सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले, इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिलास्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानीटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्लाट बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।