हिमाचलः NH-105 के समीप पुल बहने से आवाजाही हुई बंद

Himachal: Movement stopped due to overflowing bridge near NH-105
हिमाचलः NH-105 के समीप पुल बहने से आवाजाही हुई बंद

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
पिंजौर-बद्दी राष्ट्रीय मार्ग पर मंड़ावाला के समीप पुल बहने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का संपर्क पंचकूला से कट गया है। अब वाया सिसमा या वाया ढेरोंवाल हो कर बद्दी-बरोटीवाला पहुंचना पड़ेगा। मार्ग बंद होने से प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र को बड़ा झटका लगा है।

इससे यह औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित होगा। दिल्ली, जयपुर, यूपी, मुंबई, चेन्नई और लखनऊ की ओर से वाहन इस मार्ग का प्रयोग करते थे। अब वाहन चालकों को 100 किमी अतिरिक्त घूम कर वाया रोपढ़ आना पड़ेगा। चंडीगढ़ से एक मार्ग सिसमा से भी बद्दी पहुंचता है लेकिन इस मार्ग पर चढ़ाई अधिक होने से बड़े ट्रक इस मार्ग पर नहीं आएंगे।

दोपहर बाद 2 बजे मंड़ावाला पुल का एक पीलर अचानक खिसका और देखते ही देखते पुल का हिस्सा बह गया। गनीमत यह रही कि मंड़ावाला पुलिस ने पानी को देखते हुए एक घंटा पहले ही पुल पर वाहनों की आवाजही को रोक दिया था। चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ने फोन पर बताया कि बद्दी की ओर से आए वाहनों को वाया सिसमा चंडीगढ़ की ओर से भेजा जा रहा है। वहीं पिंजौर से आए वाहनों को वाया नानकपुर हो कर बद्दी आने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंःहिमाचलः भारी बारिश के कारण हुई त्रासदी को केंद्र सरकार करे राष्ट्रीय आपदा घोषितः केवल सिंह पठानिया

बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल से भी फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुल टूटने से औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित होगा। उद्योगपति अपना तैयार माल और कच्चा माल इसी मार्ग से ही लेते व भेजते थे। बद्दी से तैयार माल अब वाया ढेरोंवाला व भरतगढ़ होकर दिल्ली व अन्य स्थानों के रवाना होगा।

उन्होंने बताया कि इस बारे में प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। वही मौके का जायजा लेने पहुंचे एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि तेज बारिश के कारण पिंजौर बद्दी मार्ग पर मड़ावाला के नजदीक फुल का एक हिस्सा बह गया है जिसके चलते बद्दी का संपर्क बाधित हुआ है साथ ही नालागढ़ स्वारघाट रोड भी पिछले कल देर शाम से बाधित है।

जिसके चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट है और साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी को भी अगर प्रशासन की जरूरत पढ़ती है तो 112 पर डायल करें और जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।