हिमाचलः भारी बारिश के कारण हुई त्रासदी को केंद्र सरकार करे राष्ट्रीय आपदा घोषितः केवल सिंह पठानिया

Himachal: The central government should declare the tragedy caused by heavy rains as a national disaster: Kewal Singh Pathania
हिमाचलः भारी बारिश के कारण हुई त्रासदी को केंद्र सरकार करे राष्ट्रीय आपदा घोषितः केवल सिंह पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
विधायक केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर रेस्ट हाऊस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश के चलते हुए नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व बिजली विभाग को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बंद पड़ी सड़कों को तुरन्त खोलने, पानी व बिजली सप्लाई बहाल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग विभागों से नुक्सान का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि बरसात अभी शुरू हुई ही है तथा अधिकारी व कर्मचारी फिल्ड में रहे। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को अभी तक पांच करोड़ 30 लाख रुपए का नुक्सान हो चुका है।

उन्होंने कहा कि शाहपुर के रजोल में गज खड्ड पर दीवार लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिस कारण इस बार गज खड्ड दूसरी तरफ बदल नहीं पाई। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि रविवार को उन्होंने खुद रजोल, अंसुई सहित अन्य जगह जाकर नुक्सान का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नड्डा ने जयराम और बिंदल से की बात, बारिश से नुकसान का लिया जायजा

विधायक ने कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 94180-34500 भी जारी किया है। आपदा के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकता है। उनका यह नंबर रात दिन ओपन रहता है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन पर खुद नजर रखे हुए है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे खड्ड नालों से दूर रहे। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नुक्सान जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग को हुआ है। बारिश के चलते टूटी सड़कों की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश भी विभाग को दे दिए है।

इस मौके पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, वरिष्ठ नेता देवदत्त शर्मा, एससी विद्युत विभाग पुनीत सोंधी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डढवाल, अधिशाषी अभियंता अमित डोगरा, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड अंग्रेज़, सोइलकंजर्वशन एसडीओ ऋषि ठाकुर, जायका बीपीएम नंदनी कपूर, नायब तहसीलदार मुनीश कुमार, लोकनिर्माण विभाग एसडीओ वीपुल पुंज, लोकनिर्माण विभाग एसडीओ, भरत भूषण, विद्युत विभाग एसडीओ अनिल शर्मा, विद्युत विभाग एसडीओ विक्रम शर्मा आदि अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।