रेनबो में वेटलिफ्टर अर्जुन अवॉर्ड विजेता सतीश शिवलिंगम देंगे एक माह का प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग रेजिडेंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय भारोत्तोलक और अर्जुन अवार्ड विजेता सतीश शिवलिंगम 1 महीने का प्रशिक्षण देंगे। 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने पुष्प वृंद भेंट कर उनका स्वागत किया और साथ ही यह जानकारी देते हुए कहा कि यह हमारे स्कूल ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लिए बड़े ही गौरव का विषय है की अर्जुन अवार्ड व स्वर्ण पदक विजेता हमारी खेलो इंडिया अकैडमी में प्रशिक्षण देंगे। यह हमारे भारोत्तोलकों के लिए ही प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः रफ्तार पकड़ते सेब सीजन पर मानसून की भारी बारिश ने लगाई ब्रेकः रोहित ठाकुर

इनका जन्म 23 जून 1992 में सधुवाचारी वेल्लोर के डेलवानल तमिलनाडु में हुआ। इनके पिता शिवलिंगम एक पूर्व सैनिक थे जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीते थे। सतीश शिवलिंगम ने अपनी स्कूली शिक्षा सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सधुवाचारी में की । इन्होंने 2012 में एपिया में ,2013 में पेनांग, 2014 में ग्लास्गो, 2015 में पुणे, 2017में गोल्ड कॉस्ट में 77 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। 2016 रियो ओलंपिक में 77 किलोग्राम भार में भी इनका चयन हुआ था।

इसके अतिरिक्त 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में इन्होंने 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । 2014 राष्ट्रीय मंडल खेलों में शिवलिंगम ने पुरुषों के 70 किलोग्राम भार वर्ग में 149 किलोग्राम स्नैच और 179 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क लिफ्ट के साथ कुल 328 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता इसके अतिरिक्त इन्हें राहुल द्रविड़ एथलीट मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित किया जाता है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।