हिमाचलः हिमाचल वन अकादमी में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रशिक्षण ने किया दीक्षांत समारोह का आयोजन

हिमाचलः हिमाचल वन अकादमी में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रशिक्षण ने किया दीक्षांत समारोह का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश में रिक्त चल रहे वन रक्षक और रेंजर्स के पदों को भरने के लिए विभाग जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आगे तक पहुंच चुकी है और सरकार पहल कर इस पर कार्य कर रही है। यह बात बुधवार को हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्यपाल (प्रशासनिक) राजीव कुमार ने मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान कही।

आईएफएस राजीव कुमार ने हिमाचल वन अकादमी सुंदरनगर में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के 7वें बैच के प्रशिक्षण कोर्स के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रदेश में जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमला करने के बढ़ रहे मामलों पर राजीव कुमार ने कहा कि जानवरों और मानवों के बीच होने वाले संघर्ष की घटनाओं पर विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए विभाग में व्यवस्था की गई है। विभाग भी जानवरों द्वारा लोगों पर किए जाने वाले हमलों के प्रति सचेत है। इसके तहत लोगों को जागरूक और हिदायतें देने से इन घटनाओं को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मुख्यमंत्री ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 43.34 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं कीं समर्पित

इस मौके पर भारतीय वन सेवा में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं निदेशक हिमाचल वन अकादमी प्रदीप कुमार ठाकुर सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी तथा प्रशिक्षुओं के परिजन भी मौजूद रहे। हिमाचल वन अकादमी सुंदरनगर में 18 माह के प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक पाठ्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला की मनीषा कुकरेती ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

मनीषा ने कहा कि हिमाचल वन अकादमी में 18 माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद गोल्ड मेडल मिलने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रशिक्षण के दौरान कार्य किया गया है उसी प्रकार से वह अपने कार्य क्षेत्र में भी कार्य करेंगी। मनीषा ने कहा कि महिला होने के बावजूद भी प्रशिक्षण केंद्र में उन्हें अन्य पुरुष प्रशिक्षुओं की तरह ट्रेनिंग दी गई है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक साथ मिलकर कार्य करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। बता दें कि हिमाचल वन अकादमी द्वारा इस प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के 44 रेंज फॉरेस्ट ऑफिसरों को 18 माह का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 9 महिलाएं और 35 पुरुष प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक उतीर्ण किया और 17 प्रशिक्षुओं ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई।

मनीषा कुकरेती ने समस्त प्रशिक्षण में स्वर्ण पदक तथा वानिकी और परिस्थिति में रजत पदक प्राप्त किया। रीता तिवारी ने वन सर्वेक्षण एवं अभियांत्रिकी में रजत और अंकिता किशोर ने रेंज प्रशासन में रजत पदक प्राप्त किए। इस प्रशिक्षण के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में मनीषा कुकरेती सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान पर रही। रीता तिवारी ने दूसरा स्थान तथा आयुश त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में आदित्य सोनकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरुष और महिला वर्ग में मनीषा कुकरेती रही।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।