हिमाचलः सिगरेट और तंबाकू एक धीमा जहर, नशे से बचें लोगः संजय अवस्थी

हिमाचलः सिगरेट और तंबाकू एक धीमा जहर, नशे से बचें लोगः संजय अवस्थी

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 28 प्रतिशत समाज का हिस्सा तंबाकू के चंगुल में फंस चुका है और यह एक चिंता का विषय है। यह बात प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य एवं जन संपर्क विभाग के सीपीएस संजय अवस्थी ने अपने मंडी जिला के सुंदरनगर दौरे के दौरान मीडिया से औपचारिक बातचीत में कही।

इस मौके पर संजय अवस्थी ने हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संजय अवस्थी ने हिमाचल डेंटल कॉलेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर तैयार विभिन्न मॉडलों का अवलोकन भी किया।

संजय अवस्थी ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव को लेकर प्रदेश सरकार सहित विभिन्न संस्थाएं लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि सिगरेट पीना और तंबाकू का सेवन करना एक धीमा जहर है और इनका त्याग कर लोग स्वास्थ्य जीवन जी सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल वन अकादमी में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रशिक्षण ने किया दीक्षांत समारोह का आयोजन

इसके साथ संजय अवस्थी ने कहा कि जहां सिगरेट पीना व्यक्ति के लिए हानिकारक है वहीं इससे आसपास के लोगों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। वहीं सीपीएस संजय अवस्थी ने बुधवार को हिमाचल डेंटल कॉलेज में आधुनिक तकनीक से लैस 40 लाख की सीटी स्कैन मशीन का भी शुभारंभ किया।

सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कि मेडिकल साइंस में प्रतिदिन आधुनिक तकनीक को लेकर बढ़ौत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल डेंटल कॉलेज अब प्रदेश का एकमात्र ऐसा डेंटल कॉलेज है जहां पर दंत उपचार के लिए सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।