हिमाचलः स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं व बारहवीं सीबीएससी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा शत् प्रतिशत

हिमाचलः स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं व बारहवीं सीबीएससी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा शत् प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल (Scholars International School) का दसवीं व बारहवीं सीबीएससी बोर्ड(CBSE Board) परीक्षाओं का परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। छात्र-छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर स्कूल प्रबंधन, अध्यापक वर्ग व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

छात्रों के बेहतरीन परिणाम से अध्यापकों व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन व स्कूल प्रिंसिपल ने सभी छात्रों और उनके परिजनों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दसवीं कक्षा के संकेत ने प्रथम व सुधीक्षा ने दूसरा और सलोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह खबरें पढ़ेंः हिमाचलः सुधीर शर्मा ने किया 427 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास

बारहवीं कक्षा के कला संकाय में अनमोल चौधरी ने प्रथम स्थान तथा विनोद ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल संकाय में नैंसी ने बाज़ी मारी। नॉन मेडिकल में शिवम भारद्वाज ने प्रथम स्थान व पर्व ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।