रेनबो के केशव कौशल ने नॉन मेडिकल, आरूषि राणा ने मेडिकल व वंशिका वालिया ने आर्ट्स में किया टॉप

दसवीं के परीक्षा परिणाम में संगम ने 97.4% अंक प्राप्त कर किया टॉप

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं व दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्शाते हुए स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य (principal) डॉ. छवि कश्यप ने बड़े ही हर्ष के साथ जानकारी देते हुए कहा कि हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने नॉन मेडिकल में केशव कौशल ने 93.2%, अरनव शर्मा ने 91.2% मेडिकल में आरुषि राणा ने 93%, शुभम सोनी ने 92.8%, अनुष्का डोगरा ने 92%, कीर्ति शर्मा ने 91.4%, कृतिका ने 91.2%, आर्ट्स में वंशिका वालिया ने 92.4% अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों का सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

बारहवीं के 32 छात्रों ने नॉन मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स और आर्टस में 81- 90% के बीच में अंक प्राप्त किए। सीबीएसई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Result) में संगम ने 97.4% अंक प्राप्त कर टॉप किया। मुदित कुठियाल ने 95.6%, अंकुश चौधरी ने 94.2%, रशिवा ने 94%, मेधा कटोच ने 93.6%, अलिशा ने 93.4% रीतिका कुमारी ने 92.8%,वामिका ने 92.6% ,अपूर्वा ने 91.8% अदित्य कौंडल ने 91.6% अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा में बेहतरीन सुविधाओं के साथ खुला होटल सिंगला रेजीडेंसी

 

विद्यार्थियों का सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। दसवीं के 33 छात्रों ने 85-90% के बीच में अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस उपलक्ष पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने बच्चों का मुंह मीठा करवाते हुए उनके भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव (administrative) हेड मधु चौधरी, सीबीएसई इंचार्ज अर्पणा भारद्वाज व स्कूल के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।