हिमाचलः कांगड़ा में बेहतरीन सुविधाओं के साथ खुला होटल सिंगला रेजीडेंसी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में बेहतरीन सुविधाओं के साथ होटल सिंगला रेजीडेंसी की आज जनता व यात्रियों के लिए शुरुआत हुई। इस होटल के मालिक गोपी चंद अग्रवाल ने बताया कि उनके होटल में 23 कमरे है। जिनमे छह स्टैंडर्ड, छह डीलक्स, आठ प्रीमियम और तीन फैमिली कमरे है। फैमिली कमरों में दो डबल बेड मौजूद है। सभी कमरे अत्याधुनिक सुविधाओं सहित बनाए गए हैं। होटल में 24 घंटे पावर बैकअप की सुविधा है। यह होटल आईसीआईसीआई बैंक के पास स्थित है। होटल के भीतर लिफ्ट की सुविधा भी मौजूद है। होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया की उनके होटल में रूफ टॉप बार रेस्टुरेंट है।

जहां लोग इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल व इटालियन खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया की उनके होटल में बार की सुविधा भी जल्द ही उपलब्ध होने वाली है। लोग अपनी सुविधा अनुसार होटल में ग्रुप बुकिंग, कॉरपोरेट बुकिंग व व्यक्तिगत बुकिंग कर सकते हैं। होटल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति अग्रवाल ने बताया कि उनकी होटल की वेबसाइट भी जल्द ही उपलब्ध होगी। अभी लोग होटल की ऑनलाइन बुकिंग ग्राहक गूगल में होटल सिंगला रेजीडेंसी सर्च करके व होटल पहुंच कर भी कमरों की बुकिंग करवा सकते है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सुधीर शर्मा ने किया 427 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास

होटल के जनरल मैनेजर सतीश अंगारिया ने बताया कि उनका होटल लाइन में बीस साल का एक्सपीरियंस है। इस होटल में तमाम बेहतरीन सुविधाएं लोगो के लिए मौजूद है। होटल में एकसाथ दो पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। यह होटल चार मंजिल बनाया गया है। जिनमे हर कमरों को बेहतरीन रूप से काफी बड़ा बनाया गया है। हर कमरे के बाहर बालकनी भी बनाई गई है। होटल में बेहतरीन स्टाफ रखा गया है।

लोगो के साथ आए ड्राइवर के लिए डोर मैट्री की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसमे ड्राइवर के लिए फ्री में रहने की जगह उपलब्ध है। इस होटल को केवल धन कमाने के उद्देश्य से ही नहीं बनाया गया है बल्कि हर तरह के ग्राहक को सुविधा देने के लिए बनाया गया है। होटल में हर तरह के व्यक्ति के सामर्थ्य अनुसार यहां कमरे उपलब्ध है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।