रेनबो के छात्र ने राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बागवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बागवां के नवमी कक्षा के छात्र नमन भटनागर ने राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। छात्र के स्कूल पहुंचने पर उसका व उसके अभिभावकों का पुष्प वृंद भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

उक्त प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के इंदौरा में आयोजित हुई थी जिसमें इस छात्र ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इस वर्ग में पहली बार तथा अन्य वर्ग में 35 साल के बाद हिमाचल के इतिहास में यह पदक हासिल किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के अध्यक्ष डॉक्टर छवि कश्यप ने विजयी छात्र व उसके अभिभावकों को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के अध्यक्ष तेज प्रताप चोपड़ा, सेक्रेटरी यशपाल राणा, कोच राकेश जस्सल, सेक्रेटरी अंकुश मेहरा, कोच आर.के. विक्रम व गुरमीत को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। प्रधानाचार्य ने छात्र को ₹35000 कैश प्राइज देकर सम्मानित किया तथा उसके पिता विकास भटनागर को शॉल व टोपी व माता मती दुर्गेश भटनागर को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया।