हिमाचलः नैना देवी में चले लात घूस्से

हिमाचलः नैना देवी में चले लात घूस्से

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर
श्री नैना देवी में पार्किंग में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा श्रद्धालुओं के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिससे गुस्साए यात्रियों ने घवांडल चौंक पर चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों का कहना था कि उनके ड्राइवर विजय कुमार जो कि चिंतपूर्णी से आया था, ने गाड़ी को पार्किंग में खड़ा नहीं किया बल्कि उसने सवारियां उतारी और गाड़ी को पार्किंग से कहीं दूर जाकर खड़ा किया।

लेकिन पार्किंग के लोग उनसे पैसे मांगने लगे। ड्राइवर ने कहा कि वह पार्किंग में गाड़ी नहीं लगा रहा, तो उसके पैसे नहीं देगा। इस पर बहस बाजी हुई और पार्किंग पर कार्यरत कर्मचारियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की, जिससे ड्राइवर घायल हो गया और उसे स्थानीय हॉस्पिटल में टैक्सी यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार किया गया लेकिन मौके पर पुलिस भी पहुंची।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा किया गया बैठक का आयोजन


पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही थी लेकिन गुस्साए यात्रियों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर आखिरकार चौकी प्रभारी पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को आश्वासन दिया कि जो भी इस मामले में लिप्त है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और उन्हें थाना कोर्ट में रखा गया है।

जहां जाकर पूर्ण रूप से कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद श्रद्धालुओं ने रास्ता खोल दिया और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली । डीएसपी विक्रांत का कहना है कि इस संदर्भ में व्यापक कार्रवाई की गई है और 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।