हिमाचलः पौंग डैम के पानी से प्रभावित गावों का विधायक ने किया दौरा

Himachal: The MLA visited the villages affected by the water of Pong Dam
हिमाचलः पौंग डैम के पानी से प्रभावित गावों का विधायक ने किया दौरा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जिला कांगड़ा की व्यास नदी पर स्थित पौंग डैम के पानी से प्रभावित पंचायत रियाली तथा अन्य गांवों का फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह ने दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया है। भवानी सिंह ने इससे पूर्व भी प्रशासनिक व अधिकारियों के साथ भी मंड क्षेत्रों में किसानों की बर्बाद हुई फसल की स्थिति का जायजा लिया था और प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ सहायता करने का आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नैना देवी में चले लात घूस्से


उल्लेखनीय है कि पोंग डैम का जलस्तर बढ़ने से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे फतेहपुर, इंदौरा व मंड के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और अधिकतर किसानों की धान, मक्की, गन्ना तथा अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी हैं लेकिन फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पीड़ित किसानों तथा अन्य लोगों से मिल रहे हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।