हिमाचलः मंडी में फिर बरसा कुदरत का कहर, बादल फटने से एक स्कूल के साथ एक घर बहा

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। बीती शाम से मंडी जिला में जारी भारी बरसात से एक बार फिर क्षेत्र में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन का दौर शुरू हो गया है। ताजा घटनाक्रम में बुधवार सुबह पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बालीचौकी में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है। क्षेत्र के कुकलाह में बुधवार सुबह कुकलाह में भारी बारिश से लैंड स्लाइड हुआ है। इसमें कई घर और पशुशाला बह गई हैं।

इस घटना में एक व्यक्ति नोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कुकलाह में हुए भारी भूस्खलन का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासन से उनकी सहायता को लेकर चीख पुकार लगाई जा रही है। भूस्खलन होने से मौके पर काफी लोग भी फंस गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र के काशिमली धार में भी एक स्कूल में अध्यापिका भी भारी बरसात के कारण फंस गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें