हिमाचल: हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट, ऐहतियात बरतें सभी जिलावासीः डीसी

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

मौसम विज्ञान विभाग ने 23 और 24 अगस्त को जिला हमीरपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए 23 और 24 अगस्त को जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूल, कॉलेजों और अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नदी-नालों और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी के मकान के आस-पास डंगा गिरा है या मकान को खतरा है तो उसमें रहने का जोखिम न उठाएं और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं तथा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों या सरकारी अधिकारियों को सूचित करें।उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के टॉल फ्री नंबर 1077 पर या दूरभाष नंबर 01972.221277ए 221377ए 221477 या 221877 पर संपर्क किया जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें