संजय पराशर जैसे व्यक्तित्त्व की हिमाचल को जरूरत: जीडी बख्शी

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

रिटायर्ड मेजर जनरल व रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने कैप्टन संजय पराशर द्वारा सामाजिक सरोकाराें में योगदान देने के लिए पीठ थपथपाई है। कहा कि पराशर जैसे व्यक्तित्व की हिमाचल प्रदेश को सख्त जरूरत है। शुक्रवार को कैप्टन संजय जीडी बख्शी के दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की। पराशर ने बख्शी को हिमाचल में आने का न्यौता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जीडी बख्शी ने कहा कि समाज में आजकल बातें करने वाले बहुत लोग मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ेः विदेश मंत्री जयशंकर का डेनमार्क का दौरा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ेः फिर डराने लगा कोरोना पिछले 24 घंटे में 42618 नऐ केस, 330 लोगों की गई जान

लेकिन जो बातें किए बिना समाज के लिए भलाई करे, ऐसे बहुत कम नेक इंसान सक्रिय दिखाई देते हैं। कैप्टन संजय निस्संदेह बड़े दिल वाले इंसान हैं और वह अपने संसाधनों से समाज सेवा में लंबे समय से वन मैन शो वाली भूमिका निभा रहे है। वो जहां भी जाते हैं, अपने सामाजिक कार्यों से सबको प्रभावित करते हैं। बख्शी ने कहा कि वह लंबे समय से कैप्टन संजय से परिचित हैं। इससे पहले संजय पराशर का मुंबई में भी काम करने का अपना तरीका रहा है। पिछले कई वर्षों से पराशर समुद्री नाविकों की मदद व हित के लिए दिन-रात कार्य करते रहे हैं।

जब वह कोरोनाकाल में हिमाचल में पहुंचे तो अपनी काम करने की शैली को यथावत रखते हुए उन्होंने यहां भी सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में इतिहास रच दिय। कोराना की दूसरी लहर में न सिर्फ काेरोना संक्रमित मरीजों की हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा बल्कि करोड़ों रूपए की दवाईयां भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को खरीद कर दीं। बड़ी बात यह भी रही कि वह कोराेना संक्रमित मरीजों का हौसला बढाने के लिए घर-घर तक पहुंचे। इसके अलावा भी वह समाजसेवा के कार्यों में हर दिन अपना योगदान दे रहे हैं।