दो खिलाड़ियों ने फिर किया देश का मान राेशन, एक ने जीता गाेल्ड, ताे दूसरे ने सिल्वर

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

भारतीय पैरालिंपिक टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पिछले सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। शनिवार को भारतीय टीम ने दो और पदक भारत की झोली में डाले। निशानेबाजी में मनीष नरवाल ने गोल्ड तो वहीं इसी इवेंट में सिंहराज आधना सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इसी के साथ भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है। भारत के लिए शनिवार का दिन शानदार साबित हो रहा है।

पहले बैटमिंटन में दो भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह पक्की की और इसके ठीक बाद निशानेबाजी में दो पदक मिले। भारत के 19 साल के निशानाबाज मनीष ने 50 मीटर मिक्सड पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। वहीं, सिंहराज दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल पक्का किया। फाइनल में मनीष ने 218 का स्कोर हासिल कर नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। यह अब तक का उनका शानदार प्रदर्शन रहा जिसने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया।

भारत के दो खिलाड़ियों ने इस इवेंट में मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। पोडियम पर दोनों भारतीय खड़े थे और तिरंगा लहरा रहा था। शनिवार को भारत के लिए इस पैरालिंपिक में यह शानदार पल महज 19 साल के पैरानिशानेबाज मनीष ने हासिल किया।