हिमाचलः सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए निगम ने की अनोखी पहल की शुरूआत

Himachal Corporation has started a unique initiative to make the cleaning system efficient
हिमाचलः सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए निगम ने की अनोखी पहल की शुरूआत

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
आपके क्षेत्र में सफाई नहीं हुई तो चिंता की कोई बात नहीं। इसके लिए अब आपको कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। नगर निगम पालमपुर ने निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को कारगर और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

स्वच्छ एवं सुंदर पालमपुर बनाने के लिये
निगम के सभी 15 वार्डों में साफ सफाई का दायित्व एक एजेंसी को आउटसोर्स पर आवंटित किया है। पालमपुर के लोग अब निगम क्षेत्र में स्वच्छता तथा कूड़ा संबंधित किसी भी शिकायत तथा सहायता हेतु अब नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर सीधे संपर्क कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हर क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे विकास के नए आयामः शिक्षा मंत्री

निगम क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के नागरिक अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर हेल्पलाइन नंबर 76966-72040 कॉल कर सकेंगे। निगम क्षेत्र में सफाई एवं कूड़ा सम्बंधित समस्या से लोगों को राहत देने के लिए निगम की ओर से यह पहल की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हेल्पलाइन नंबर सभी कार्य दिवस तथा अधिकारिक कार्य अवधि प्रातः 10 से 5 तक कार्यशील रहेगा।

प्रोजेक्ट की सफलता पर आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से इसके कार्य करने की समय सीमा को बढ़ाया जायेगा, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो। नगर निगम पालमपुर के आयुक्त, डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि नगर निगम के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर आरंभ करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस नंबर के माध्यम से लोग स्वच्छता तथा कूड़ा संबंधी शिकायत तथा सहायता के लिए नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सफाई कर्मचारियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग दें ताकि पालमपुर नगर को स्वच्छ बनाया जा सके।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।