हिमाचलः नूरपुर पुलिस ने तीन लोगों से बरामद की हेरोइन की खेप

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

जिला पुलिस नूरपुर के तहत थाना इंदौरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ हेरोइन की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में यह जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब-हिमाचल सीमा से सटे क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है जिस पर सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह, मानद मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल व संजय कुमार की टीम को काठगढ़ शिव मंदिर के निकट नाका लगाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान ए.एन.टी.एफ. की उक्त टीम ने एक आई टवैटीं कार (पी बी 09 एजे 5445) की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में हैरोइन बरामद की है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी में ठंडा पड़ा ठंडे का कारोबार, दुकानदार बोले- ठंड ही नहीं जा रही ठंडा किसे बेचें

पुलिस ने 38 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी गाँव मजपुर, डाकघर भंगाला, तहसील मुकेरियां व 26 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र सतिंदर सिंह, निवासी महताबपुर, तहसील मुकेरियां व 20 वर्षीय पंकज गुलेरिया पुत्र गुलाब सिंह, निवासी डाह कुलाड़ा, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम सेक्शन 21, 25-29-61-85 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार व हेरोइन को कब्जे में ले लिया है। आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। आज देर शाम तक इन आरोपियों को इन्दौरा की अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।