हिमाचलः 27 वर्षीय विवाहिता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उत्तरी ग्रामीण महिलाएं

Himachal: Northern rural women on the streets to get justice for 27-year-old married woman
हिमाचलः 27 वर्षीय विवाहिता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उत्तरी ग्रामीण महिलाएं

उज्जवल हिमाचल। मंडी
बीते रविवार को मंडी जिला (Mandi) के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत 27 वर्षीय विवाहिता आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां मायका पक्ष ने बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी, तो वहीं अब ग्रामीण भी मृतका को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं।

देर शाम मृतका को इंसाफ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत कोट, मलहणु व सलवाहन की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की गुहार लगाई। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करते हुए कहा कि मृतक तनुजा को हर हाल में इंसाफ मिलना चाहिए।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस इसका पता लगाए कि तनुजा आत्महत्या करने के लिए क्यों मजबूर हुई है। महिलाओं ने मांग उठाते हुए कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगातार दे रही है लेकिन अब इस बेटी को भी इंसाफ मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गहरी खाई में गिरी HRTC की बस, 40 से अधिक हुए घायल

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतिका के पति, सास और देवर को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

बता दें कि मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत एक 27 वर्षीय विवाहिता ने ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने के बाद फंदे से झूलकर अपनी जान दे थी। घटना रविवार को ग्राम पंचायत कोट के चुनाहण क्षेत्र के गांव मलहणू में पेश आई है। पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर पति, सास और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा-306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।