पटना से साइकिल पर सवार होकर युवक पहुंचा जसूर, उमिंग ला दर्रे पर तिरंगा लहराना है मकसद

विनय महाजन। नूरपुर

पटना से 1 माह पूर्व निकले पटना के युवक नवनीत जो कि अपनी साइकिल पर 1800 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है। यात्रा में जसूर पहुंचने पर यहां इस युवक का मनोहर शर्मा, कमलेश, सूरज, सहित अनेक लोगों ने उसका स्वागत किया व उत्साहवर्धन किया। नवनीत ने बताया कि उसको यह प्रेरणा सुशांत सिंह राजपूत से मिली जिनको साइकिल से यात्रा करना प्रिय था।

उसी से प्रेरणा पाकर मैं अपने प्रांत बिहार से साइकिल यात्रा पर निकला हूं। नवनीत ने बताया कि वह मनाली रोहतांग रास्ते से होकर लदाख जाएगा। वहां पर 19000 फीट ऊंची चोटी उमिंग ला दर्रे पर भारत का तिरंगा लहराएगा। बताया कि उसके यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए डीजल पेट्रोल की खपत कम करना तथा शरीर की चर्बी को कम रखकर इसे सुडोल बनाना तथा सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देना है।