हिमाचलः क्षेत्रीय किसान मेले में दूसरे दिन विद्यार्थियों और कर्मियों ने मचाया धमाल

हिमाचलः क्षेत्रीय किसान मेले में दूसरे दिन विद्यार्थियों और कर्मियों ने मचाया धमाल

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (CSK Himachal Pradesh Agriculture University) में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेले के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने किसानों, वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों, कर्मियों का भरपूर मनोरंजन किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय के केंद्र जुड़ेगें पर्यटन से: रघुवीर सिंह बाली

प्रसार शिक्षा निदेशालय के संजय ठाकुर ने माये नी मेरिये शिमले दी राहें, आधार भूत विज्ञान महाविद्यालय के विमल मौर्य ने चांद सिफारिश जो करता हमारी, कृषि महाविद्यालय की छात्रा आरुषि ने, इक राधा इक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा, पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा वैशाली ने अजीब दास्तां है यह को प्रस्तुतकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों आरुषि, मानसी, आयुष व निमेष ने नाचो नाचो पर पंडाल में बैठे लोगों को झूमा दिया। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एस के उपाध्याय और युवा वैज्ञानिक सुमन सांजटा ने मंच संचालित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।