हिमाचलः महिला व उसके बच्चे को घास जलाने वाली दवाई का हुआ रिएक्शन

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन शहर के साथ सिटी बेला पंचायत के टिल्लू गांव में खेतों में डाली गई दवाई लगने से एक मां और उसके छोटे बच्चे की तबीयत अधिक खराब हो जाने से उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार टिल्लू गांव के वार्ड 9 में प्राथमिक स्कूल के निकट रहने वाली लवली कुमारी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसके चेहरे पर सूजन आ गई और सिर में भयंकर दर्द होने लगा। इसके साथ ही उसके डेढ़ वर्षीय बेटे वंश की भी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे भी अस्पताल ले आए, जहां मां बेटे का उपचार चल रहा है।

लवली और उसके पति संजीव कुमार ने बताया कि उनके घर के निकट खेतों में घास जलाने वाली दवाई डाली गई थी, जिसकी चपेट में उनका परिवार आ गया है। उन्होंने बताया कि जब मां बेटे की तबीयत खराब हुई तब वह घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी उनके साथ इसी तरह की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः क्षेत्रीय किसान मेले में दूसरे दिन विद्यार्थियों और कर्मियों ने मचाया धमाल

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि दवाई डालने की नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाए। इस संबंध में बीडीओ नादौन डॉक्टर के के शर्मा ने बताया कि मां बेटे का उपचार चल रहा है। वही थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है फिर भी इसकी छानबीन की जाएगी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।