हिमाचलः 5 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। भुंतर

प्रदेश मे नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रही है। मैदानाें से पहाड़ाें तक नशे के कारोबारी दिन-प्रतिदिन सक्रिया होते जा रहे हैं। पर प्रदेश पुलिस ने इन नशे करोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी भुंतर पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया भुंतर पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने क्षेत्र में गश्त पर थी तो इस दौरान एक मेकैनिक की रिहायश पर दबिश दी और चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक की रिहायश से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपित भुंतर में हेरोइन बेच रहा था। आरोपित ने यह खेप किससे खरीदी व कहां बेचने जा रहा था, इसके बारे में उससे पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से अपने घर पंहुचा नवीन, परिवार हुआ भावुक

यह भी पढ़ेः मानसून ने दिए 800 करोड़ के जख्म, 302 लोगों की गई जान

 

आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपित की पहचान 23 वर्षीय अजय उर्फ छोटू निवासी फुर्लुक, तहसील घरौंदा, जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है युवक मेकैनिक की दुकान की आड़ में हेरोइन तस्‍करी कर रहा था। पुलिस को इस संबंध में गुप्‍त सूचना मिली थी। गुप्‍त सूचना के आधार पर ही पुलिस ने इसके ठिकाने पर दबिश दी और नशे की खेप समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।