कल्याण के लिए चल रही योजनाओं को दी जाएगी गति : अध्यक्ष

एसके शर्मा। हमीरपुर

कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने मंगलवार को बड़सर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विश्राम गृह मैहरे में बैठक की। बैठक में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्यों पर चर्चा हुई। डॉ राकेश शर्मा बबली ने प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बड़सर विधानसभा में विकास के लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। डॉ राकेश शर्मा बबली ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रशासन से मिलकर हर वर्ग के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं को गति दी जाएगी।

बैठक में सभी विभागों ने अपना अपना रिपोर्ट कार्ड दिया। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में चल रही सभी परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ राकेश शर्मा बबली ने सभी विभागों के अधिकारियों से कर्मठता व ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया। सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग का पूरा ब्यौरा दिया व विभागों में आ रही परेशानियों के बारे में डॉ राकेश शर्मा बबली को बताया गया। डॉ राकेश शर्मा ने सभी विभागों में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए आश्वासन दिया।

डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों की समस्याओं को यसस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में उमंडलाधिकारी शशिपाल शर्मा, जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियंता राजीव सहगल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल नागपाल, बड़सर थाना प्रभारी मस्त राम नायक, विकास खंड अधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार बिझड़ अजय सिंह, श्रम कामगार कल्याण बोर्ड हमीरपुर श्रम निरीक्षक राम लाल शर्मा, मोटिवेटर रविंदर ठाकुर, डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार, नायब तहसीलदार मैहरे गिरिराज, कृषि अधिकारी नरेंद्र सिंह, बागवानी अधिकारी डॉक्टर शिक्षा, कृषि अधिकारी बनिता कुमारी, बिजली विभाग अधिकारी राजेश भारद्वाज उपस्थित रहे।