हिमाचलः पठानिया ने हैलीकॉप्टर से सीएम को धारकंडी क्षेत्र का करवाया सर्वेक्षण

शीघ्र ही प्राकृतिक आपदा के चलते हुए नुक्सान की भरपाई हेतु धनराशि होगी जारी: केवल सिंह पठानिया शाहपुर के विकास में नहीं आएगी कोई कमीः मुख्यमंत्री सुक्खू

Himachal: Pathania conducted survey of Dharkandi area by helicopter to CM
हिमाचलः पठानिया ने हैलीकॉप्टर से सीएम को धारकंडी क्षेत्र का करवाया सर्वेक्षण

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गगल हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुक्खू को पिछले दिनों भारी बारिश से शाहपुर क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए शाहपुर को विशेष बजट देने का आग्रह किया है।

उन्होंने सीएम को बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश के चलते शाहपुर क्षेत्र के चडी, राजोल, अंसुई, डोहब, रिडकमार, बोह, रुलेहड़, सल्ली, दरिणी, घेरा, कुठारना, खडीबेहि, चमियारा, भतल्ला व चंगर क्षेत्र की हार चक्कियां, ठेहड़, भरूपलाहड़, मनेई, परगोड़, लंज खास, अपर लंज, डडोली आदि पंचायतों में भारी नुक्सान हुआ है। पठानिया ने सीएम से इन क्षेत्रों के लिए विशेष बजट का आग्रह किया है ताकि लोगों की भरपाई भी हो सके तथा उनकी सुविधाएं भी बहाल हो सकें।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः सात दिवसीय मिंजर मेले में अंतिम सांस्कृतिक संध्या का किया गया आयोजन


सीएम गगल से ही हेलीकॉप्टर द्वारा मिंजर मेला में शामिल होने के लिए चंबा गए। केवल सिंह पठानिया भी उनके साथ गए। चंबा जाते समय पठानिया ने हैलीकॉप्टर से सीएम को धारकंडी क्षेत्र का सर्वेक्षण भी करवाया। सीएम ने शाहपुर के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही प्राकृतिक आपदा के चलते शाहपुर में हुए नुक्सान की भरपाई हेतु धनराशि जारी होगी। पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।