हिमाचलः सात दिवसीय मिंजर मेले में अंतिम सांस्कृतिक संध्या का किया गया आयोजन

मेले हमारी सांस्कृतिक, सभ्यता और आपसी भाईचारे के प्रतीक: संजय पराशर

Himachal: The last cultural evening was organized in the seven-day Minjar fair
हिमाचलः सात दिवसीय मिंजर मेले में अंतिम सांस्कृतिक संध्या का किया गया आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा के जमानाबाद में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेला में आज दूसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आज इस सांस्कृतिक संध्या (स्टार नाईट) में परागपुर के युवा नेता एवं समाजसेवी संजय पराशर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

मिंजर मेला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार ने मुख्यातिथि को मिंजर बैच, पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कमेटी प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय मिंजर मेले के दौरान 28 और 29 जुलाई को मिंजर स्टार नाइट का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई क्रूरता पर पीएम मोदी की क्यों साधी चुप्पीः सचिव रेणु बजवारिया


आज (शनिवार) की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ऋषिका शर्मा, कुमार विक्की, प्रमोद कुमार, निकेश बड़जात्या, कुमार संजीव, जानवी चौधरी व शान सिंह आदि कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सौरभ शर्मा सहित सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

इस मौके पर मुख्यातिथि संजय पराशर ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक, सभ्यता और आपसी भाईचारे के प्रतीक हैं। मेलों के आयोजन से आपसी मेल-मिलाप बढ़ता है, इनका आयोजन निरंतर करना चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी व अन्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर पंचायत प्रधान कुलदीप चौधरी, विपन, हरि सिंह, ईश्वर दास, अतुल, राज, सूरज कमल भाटिया, सुभम, मस्त राम, पठानु राम, कमलजीत, मोनू महादेव, विहारी लाल, मेशू, दीप, संजीव, सुनील,सुदेश, हरनाम, कीपु, बलवीर पत्रवाल, सुभाष कोटि, तिलक राज, फ़ौजा कोटि, चन्द्रमणि और एंकर सन्दीप चौधरी सहित दर्जनों कमेटी सदस्यों मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।