हिमाचलः मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई क्रूरता पर पीएम मोदी की क्यों साधी चुप्पीः सचिव रेणु बजवारिया

Himachal: Why the silence of PM Modi on the brutality with women in Manipur: Secretary Renu Bajwaria
हिमाचलः मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई क्रूरता पर पीएम मोदी की क्यों साधी चुप्पीः सचिव रेणु बजवारिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई क्रूरता ने देश में मोदी सरकार के महिला हितेषी होने के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। रविवार को प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव रेणु बजवारिया ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे खड़े हैं और विपक्ष सदन में प्रधानमंत्री से मणिपुर की घटना को लेकर जवाब मांग रहा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः मेले एवं त्यौहार हिमाचल प्रदेश की धरोहर और संस्कृति के प्रतीकः CM सुक्खू


उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार ने देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के महिला सशक्तिकरण के दावे करने वाली भाजपा सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ही महिला हितेषी है जिसने महिलाओं के हित में सैंकड़ों योजनाएं शुरू की है।

वहीं रेणु बजवारिया ने कहा कि बरसात में हुई त्रासदी पर जयराम ठाकुर जिस प्रकार से राजनीति का खेल, खेल रहे हैं। उन्हे जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश की मदद करने की अपेक्षा राजनीति बयानबाजी ही की जबकि प्रदेश भाजपा नेताओं की मंडली मोदी गुणगान कर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र से कोई मदद हिमाचल को नहीं मिली है।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।