हिमाचलः हमीरपुर अस्पताल में एक्स-रे ना होने से निजी क्लीनिकों पर जाने को मजबूर हुए रोगी!

हिमाचलः हमीरपुर अस्पताल में एक्स-रे ना होने से निजी क्लीनिकों पर जाने को मजबूर हुए रोगी!

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला मुख्यालय का राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लोगों को सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे परंतु धरातल पर पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब काफी संख्या में लोग एक्स-रे करवाने के लिए पहुंचे।

परंतु लोगों को 4 से 5 घंटे तक इंतजार करवाने के बाद पर्चियां वापस कर दी गई। फिर लोगों ने थक हार कर अपने साथ आए मरीजों को निजी क्लीनिक की तरफ ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। अधिकांश रोगी किसी के सहारे या फिर स्ट्रेचर के माध्यम से एक्स-रे करवाने पहुंचे थे लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्वास्थ्य संस्थानों में किसी भी मरीज को ना हो कोई परेशानीः उपायुक्त 

वहां पर तैनात डॉक्टरों का रवैया भी मरीजों के प्रति तलख रहा। इसी बीच इस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त अन्य पड़ोसी जिलों से भी काफी संख्या में लोग अपना उपचार करवाने के लिए आते हैं और जब यहां आकर मेडिकल कॉलेज की हालत देखते हैं तो फिर वापस मायूस होकर लौट जाते हैं और प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को कोसते नजर आते हैं।

उनका कहना है अगर प्रदेश सरकार व मेडिकल कॉलेज तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर रोगियों का उपचार नहीं हो रहा है तो उन्हें निजी क्लीनिक को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और निजी क्लीनिक वाले भी रोगियों की परिस्थितियों को देखकर मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं। एक्स-रे करवाने मरीज के साथ आए हुए थे बलिदान ने बताया कि पिछले 4 घंटे से यहां खड़े हैं लेकिन कोई नहीं पूछ रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके मरीज की टांग टूटी हुई है और एक्स-रे के लिए कहा गया है। पर्ची दी गई थी लेकिन अब 4 घंटे बाद पर्ची वापिस कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब निजी क्लीनिक में ही एक्स-रे करवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। भरेड़ी से आई हुई महिला ने बताया कि उनका मरीज व्हीलचेयर पर है कमर से नीचे शरीर में कोई भी हरकत नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीज सुबह से भूखा है लेकिन यहां कोई भी नहीं पूछ रहा है । उन्होंने कहा कि कम से कम अस्पताल प्रशासन को बुजुर्ग मरीजों को तो पहले देखना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।