हिमाचलः बारिश के कारण ग्रामीण लोगों के खेतों की फसलें हुई तबाह

Himachal: Due to the rains, the crops of the fields of the villagers were destroyed.
हिमाचलः बारिश के कारण ग्रामीण लोगों के खेतों की फसलें हुई तबाह

उज्जववल हिमाचल। चंबा
जिला चंबा विधानसभा क्षेत्र डलहौजी सलूणी मंडल की ग्राम पंचायत दिघाई के भेडोग, शाला, इंदरेशवर, मडोना, इंदरवाल गांव में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई की लोंगों के घरों में पानी भर गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्वास्थ्य संस्थानों में किसी भी मरीज को ना हो कोई परेशानीः उपायुक्त 


गरीब ग्रामीण लोगों के खेत के खेत तबाह हो गए। इतनी त्रासदी को देखकर लोगों में काफी भय ओर रोष बना हुआ है। लोगों का कहना है की बारिश का ऐसा मंजर हमने कभी अपने इलाके में नही देखा। बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पंचायत प्रतिनिधि व समाज सेवी लोग पीड़ित को दिलासा देने पहुंच गए है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।