हिमाचलः एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू

हिमाचलः एनपीए बंद करने के विरोध में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
एनपीए बंद करने के विरोध में मेडिकल कालेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में सोमवार को डॉक्टरों ने 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है। सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक डॉक्टर को ओपीडी में नहीं बैठे। जिस वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मेडिकल कालेज हमीरपुर के डाक्टरों की हड़ताल का समर्थन रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन और मेडिकल कालेज फैकल्टी एसोसिएशन ने भी किया और वह भी आज इस समर्थन में 2 घंटे कालेज परिसर के बाहर काले बिल्ले लगाकर खड़े रहे। हड़ताल के चलते सभी ओपीडी में कमरे खाली रहे और केवल इमरजेंसी में ही मरीजों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं मिली। ओपीड़ी के बाहर लोग बैंचों, पौढ़ियों व नीचे बैठकर डाक्टरों का इंतजार कर रहे है।

सुबह से मरीजों ओपीड़ी के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई है। डाक्टरों की पेंन डाउन स्ट्राइक के चलते लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। इएनटी व गायनी ओपीडी के बाहर पंखें भी बंद पड़े है, जिससे लोगों को गर्मी से भी परेशान होना पड़ रहा है।

सोमवार के दिन मेडिकल कालेज हमीरपुर में मरीजों की काफी अधिक संख्या रहती है। मरीज सुबह 8 बजे से ही अस्पताल में उपचार लेने के लिए पहुंच गए थे। पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से मरीज डाक्टरों का इंतजार करने के लिए ओपीडी कक्ष के बाहर बैठे रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलःऐतिहासिक चौधरियां दा खूह माता के मन्दिर में किया गया भगवती जागरण का आयोजन

2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद 11 बजे ओपीडी में चिकित्सक पहुंचे तथा मरीजों की जांच की। प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टरों के एनडीए बंद करने की अधिसूचना के खिलाफ आज से 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की गई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में डॉक्टरों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा और इस फैसले के चलते डॉक्टर पलायन करने पर भी मजबूर होंगे। सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द इस अधिसूचना को वापस ले नहीं तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टरों के नॉन प्रैक्टिस अलाउंस को बंद करने के खिलाफ आज सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की जा रही है। इस अधिसूचना के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अलावा हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन भी आज से पेन डाउन स्ट्राइक पर है।

अगर सरकार इस अधिसूचना को वापस नहीं लेती है, तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी के निर्णय के बाद आगामी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। मेडिकल कालेज फैकेल्टी एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया। सरकार द्वारा डाक्टरों के खिलाफ नई-नई अधिसूचना जारी की जा रही है, जिसका सभी विरोध करते हैं।

डॉक्टरों के एनपीए बंद करने का एसोसिएशन विरोध करती है, साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की वित्तीय शक्तियों को छीनने का भी एसोसिएशन विरोध करती है। कॉलेज में प्रिंसिपल प्रमुख होता है लेकिन उससे शक्तियां छीनकर जूनियर अधिकारी के पास चकिया देने का भी विरोध करते हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।