हिमाचलः मंडी में सांसद निधि के लंबित कार्यों को शीघ्र किया जाए पूराः प्रतिभा

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी जिला में सांसद निधि के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियोें को दिए हैं। जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को मंडी के परिधि गृह में सांसद निधी को लेकर विकास खंड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सांसद निधि से स्वीकृत बजट के अभी तक शुरू नहीं किए गए कार्यों की राशि को तुरंत लौटाया जाए,जिससे अन्य विकास कार्यों के लिए बजट का उपयोग किया जा सके।

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद निधि के तहत चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों का नियमित निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए तथा सांसद निधि से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए इसकी रिपोर्ट भी भेजी जाए।

सांसद निधि का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएं। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बैठक में सांसद को सांसद निधि से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई। इसमें सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी विकास खंड अधिकारियों को भी नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चाकू से वार करने पर महिला को उतारा मौत के घाट

बहुउदेशीय खेल परिसर तल्याहड़ का कार्य आरंभ करने पर भी हुई चर्चा

खेलो इंडिया के तहत मुहाल जोला, तल्याहड़ में बहुउदेशीय खेल परिसर का निर्माण प्रस्तावित है।इसको लेकर सांसद प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों के साथ खेल परिसर के निर्माण की औपचारिकताओं की समीक्षा की। प्रतिभा सिंह ने कहा कि खेल परिसर के निर्माण को लेकर जिन विभागों के पास आपत्तियां लंबित हैं उनका त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाए।

लोक निर्माण विभाग, वन विभाग तथा खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्माण कार्य को आरंभ करने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।