हिमाचलः कबड्डी प्रतियोगिता में पंडोह बना विजेता

उज्जवल हिमाचल। गोहर
युवक मंडल गवाड (Young Club Gawad) द्वारा 4 और 5 जून 2023 को दो दिवसीय कबड्डी (Kabaddi) प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में क्लोजिंग के दौरान मुख्य अतिथि दूनी मेहरा ने शिरकत की और प्रतियोगिता की क्लोजिंग की गई। दूनी मेहरा विजन लाइफ ह्यूमन राइट फाउंडेशन मंडी के प्रेजिडेंट है।
दूनी मेहरा के द्वारा युवक मंडल को 21000रू की नगद राशि दी गई। उनकी इस राशि से युवक मंडल को बहुत हौसला प्रदान हुआ। उन्होंने युवक मंडल को आगे भी हर प्रकार की सहायता करने की घोषणा की। युवक मंडल द्वारा उनके इस सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।

सेमीफाइनल मैच के हमारे मुख्य अतिथि जीवानंद रहे जो कि बीडीसी मेंबर है और साथ में स्यांज स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष भी है। उनके द्वारा भी युवक मंडल गवाड को 51000रू की स्पोर्ट्स किट देने की घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 रू की राशि और साथ में ट्रॉफी दी गई और उपविजेता टीम को 5100 रुपए की राशि और ट्रॉफी दी गई।

यह खबर पढ़ेंः देश के राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में चौसकु कृषि विश्वविद्यालय आठवें स्थान पर

इस प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर रजाक रहे और बेस्ट डिफेंडर अजय ठाकुर रहे। उनको भी ट्रॉफी और 500-500 रू की राशि दूनी मेहरा की तरफ से दी गई। दूनी मेहरा की तरफ से कोच को भी 500-500 रू की राशि प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में जॉइंट सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन प्रेम ठाकुर ने भी ओपनिंग में शिरकत की और इस प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों को डिस्टिक के लिए सिलेक्शन की गई।

जिनके नाम विजय कुमार, अजय कुमार, रजाक और चंद्रेश कुमार है। युवक मंडल गवाड द्वारा आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी, जिससे गांव के बच्चों को आगे जाने का मौका मिल सके।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।