पीएम मोदी के मंडी दौरे पर बादलों का पहरा, जताई जा रही बारिश की संभावना

उज्जवल हिमाचल। मंडी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर मौसम विभाग मौसम पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है। मंडी में सोवार को बादल छाए रहेंगे और सुबह और शाम कोहरे के कारण दृष्यता प्रभावित रहेगी। इसके अलावा बादलों के छाए रहने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। शनिवार से एक बार फ‍िर ठंड बढ़ गई है और बुधवार तक इसका असर रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शिमला सहित किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा, कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सोलन व ऊना में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर मौसम पर नजर रखी जा रही है। मंडी में सोमवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा और इसके कारण दृष्यता प्रभावित होने की संभावना है और हलकी वर्षा होगी।