सोलन: नशीला पदार्थ पिलाकर नेपाली मूल के व्यक्ति से लूटपाट

अमरप्रीत सिंह सोनी। सोलन

सोलन के नगाली में नशा देकर लूटपाट करने का एक और मामला आज सामने आया है। नेपाली की हालत अभी स्थिर नहीं है और अभी ज्यादा कुछ भी बता नहीं पा रहा है। स्थानीय लोगों ने उसे सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया और इसकी शिकायत पुलिस को दी। नगाली में दुकानदार ​पंकज ​ने बताया की आज सुबह एक नेपाली मूल का व्यक्ति ​राम कुमार ​नशे की हालत में ​उसके ढाबे पर आया और उसने बताया की वह रोहड़ू से नेपाल अपने घर के लिए जा रहा था की शिमला बसस्टेंड से दो शातिर व्यक्तियों ने झांसा देकर उसे छोटी गाड़ी में जल्दी नेपाल पहुंचाने की बात करके वह से अपने साथ ले आये और सोलन में उसे कोल्डड्रिंग में कोई नशीली चीज मिलकर पीला दी जिस वजह से वह अचेत हो गया।

जब उसे होश आया तो ​वह जंगल में पड़ा हुआ था और शातिर उसका मोबाइल​ ​पैसे व कागजात लेकर वहा से रफूचक्कर हो गए वह बड़ी मुश्किल से दुकान तक पहुंचा। दुकानदार ने उसे ग्रामीणों की मदद से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। सपरून पुलिस चौकी की टीम मोके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी नेपाली मूल के व्यक्तियों के साथ सोलन के नगाली में लूटपाट की घटनाएं पेश आ चुकी हैं। अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों का गैंग हो सकता है जोकि इन नेपाली मूल के लोगो को अपना शिकार बनाती है​। हालांकि करीब एक दर्जन घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है और शातिर गरीब मेहनतकश लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।