विजय हजारे ट्रॉफी: हिमाचल ने रचा इतिहास, तमिलनाडु को मात देकर पहली बार चैंपियन बनी टीम

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

हिमाचल प्रदेश की टीम ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के फाइनल मैच में तमिलनाडु को 11 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। ऋषि धवन की अगुआई वाली टीम पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में घरेलू चैंपियन बन गई। इसके साथ ही हिमाचल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तमिलनाडु टीम के दबदबे को भी रोक दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में हिमाचल के ओपनिंग बल्लेबाज शुभम अरोरा ने 136 रनों की नाबाद पारी खेलकर महफिल लूट लिया।

हिमाचल प्रदेश की टीम ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के फाइनल मैच में तमिलनाडु को 11 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। ऋषि धवन की अगुआई वाली टीम पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में घरेलू चैंपियन बन गई। इसके साथ ही हिमाचल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तमिलनाडु टीम के दबदबे को भी रोक दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में हिमाचल के ओपनिंग बल्लेबाज शुभम अरोरा ने 136 रनों की नाबाद पारी खेलकर महफिल लूट लिया।

इससे पहले तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 314 रनों का विशाल टारगेट सेट किया। हिमाचल के तेज गेंदबाज विनय गलेटिया ने पहले ओवर में ही विरोधी टीम के मेन बल्लेबाज को चलता कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। विजय शंकर की अगुआई वाली टीम महज 50 रनों पर अपने चार प्रमुख विकेट गंवा बैठी। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन अंदाज में बैटिंग कर टीम को संभाला और 116 रनों की पारी खेली। हिमाचल की तरफ से ऋषि धवन ने 3 और पंकज जैसवाल ने चार विकेट हासिल किए।

315 रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की सलामी जोड़ी प्रशांत चोपड़ा और शुभम अरोरा ने 66 रनों की पार्ट्नर्शिप कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। 21 के स्कोर पर प्रशांत आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर शुभम बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे और हिमाचल को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्के लगाए।